आज भी कई लोग आसान तरीके से गलती सुधारने की प्रक्रिया नहीं जानते हैं. आपको हम बता रहे हैं आधार की इस काम की ट्रिक के बारे में जिससे आप घर बैठे आधार में अपना एड्रेस बदल सकते हैं…
अगर अपके आधार में कोई गड़बड़ी है तो ये बात चिंतनीय है. क्योंकि आपके आधार में दी गई जानकारी कई इम्पोर्टेन्ट जगह यूज की जाती है. तो इसीलिए कार्ड की गलतियों को वक्त रहते सही कर लेना ही बेहतर रहेगा. आज भी कई लोग आसान तरीके से गलती सुधारने की प्रक्रिया नहीं जानते हैं. आपको हम बता रहे हैं आधार की इस काम की ट्रिक के बारे में जिससे आप घर बैठे आधार में अपना एड्रेस बदल सकते हैं…
इसके लिए आपको सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. पहला पेज खुलने पर आपको नीचे दाईं ओर दिए गए ‘Update Your Aadhaar Card’ टैब पर क्लिक करना होगा…
इसके बाद एक नया पेज अलग टैब में खुल जाएगा… इसमें जानकारी दी गई है कि आप दो तरीकों से अपने आधार की गलती सुधार सकते हैं. पहली प्रक्रिया ऑनलाइन है और दूसरी प्रक्रिया फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन तरीके से इसे करने की है…
‘Fill up 4-Step Online Request’ के नीचे 4 स्टैप लिखे हैं. इसके लिए एक टैब बना है जिसपर Update Aadhaar Data लिखा है. आपको इसी के ऊपर क्लिक करना है… हमने इसे लाल घेरे में किया हुआ है.
इसके बाद आप जिस पेज पर पहुंचेंगे वो ये है… इस पेज पर तीन सवाल हैं और उनके जवाब भी हैं. इसमें लिखा है कि ऐसा कोई भी शख्स जिसके पास मोबाइल फोन है, वह आधार कार्ड अपडेट कर सकता है. रेजिडेंट्स अपना नाम, अड्रेस, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल को इस पोर्टल के जरिए अपडेट कर सकते हैं. डिटेल्स के लिए आप दूसरे सवाल के जवाब में लिखे ‘click here’ पर क्लिक कर सकते हैं. अपडेट रिक्वेस्ट के साथ कौन से डॉक्युमेंट सब्मिट कराने हैं, इसका जवाब भी आपको तीसरे जवाब में मिल जाएगा. इसके बाद आप बॉटम में लिखे ‘To submit your update/ correction request online please’ के आगे Click Here पर जाएं…
अब आप ‘Aadhaar Self Service Update Portal’ पर आ जाएंगे. सुधार की प्रक्रिया के लिए सबसे पहले यहां आपको अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर डालना होगा. टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद आप अपने मोबाइल पर OTP रिसीव करेंगे…
इसके बाद आपको बताना होगा कि आप नाम, लिंग, जन्मतिथि, अड्रेस, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी में से क्या बदलना चाहते हैं. आप जिस सेक्शन में सुधार करना है उसके आगे टिक कर आगे प्रोसिड कर दें…
अब Data Update Request आपके सामने खुल जाएगा. यहां आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी.
यह जानकारी देने के बाद जब आप सब्मिट करेंगे तो पूरी इंफॉर्मेशन एक बार फिर आपके डेस्कटॉप पर नजर आएगी. अगर आपको इसमें कोई गलती नजर आती है तो आप सुधार कर सकते हैं.
इसे सब्मिट करने के बाद Document Upload करने वाला सेक्शन आपके सामने होगा. यहां आप अपने डॉक्युमेंट की प्रति जमा कराएंगे…
अब यहां आपको बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर का नाम सेलेक्ट करना होगा. यहां सब्मिट कर आप अपनी रिक्वेस्ट सेंड कर देंगे.
मोबाइल पर आपको मेसेज प्राप्त होगा. इसे संभालकर रखें. आप URN नंबर से रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं.
So/lakhan Yadav village ganeshchak post itwan thana mohnpur dictt Gaya 824231